Monday, October 14, 2024
Google search engine
HomeNEWSBOKAROबुजुर्गों को देखभाल करना हमारी जिम्मेवारी हैं- सिविल सर्जन, बोकारो....

बुजुर्गों को देखभाल करना हमारी जिम्मेवारी हैं- सिविल सर्जन, बोकारो….

■ सभी सरकारी अस्पताल परिसर में बुजुर्गो के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था है ताकि उन्हें समुचित सुविधा दी जा सकें- नोडल पदाधिकारी…

बोकारो : सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में NPHCE कार्यक्रम अन्तर्गत बोकारो जिला के सभी बुजुर्गों को जिलास्तरीय सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सेवाओं के निगरानी एवं उक्त सेवाओं के बेहतरी को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय “Geriatic / Elderly Club” की बैठक सम्पन्न हुई। मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० डा० सेलिना टुडु, कंचन सहित अन्य उपस्थित थे।

■ उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेवारी हैं-

सिविल सर्जन डा० अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि बुजुर्गो हमारे लिए ईश्वर समान हैं एवं उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेवारी हैं। NPHCE कार्यक्रम के तहत बुजुर्गो के प्रति हमारी प्राथमिकता के आधार पर व्यापक जॉच कर उचित सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं।

■ सभी सरकारी अस्पताल परिसर में बुजुर्गो के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था है ताकि उन्हें समुचित सुविधा दी जा सकें-

जिला नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० डा० सेलिना टुडु ने जिलान्तर्गत बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य एवं निगरानी हेतु प्रदान की जानी वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों के समक्ष दिया। उनके द्वारा बताया गया कि बुजुर्गो के लिए सदर अस्पताल, बोकारो में 10 बेडेड वार्ड, आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 4 बेडेड Geriatric Corner संचालित है। साथ ही सदर अस्पताल, बोकारो में फिजियोथेरेपिस्ट के माध्यम से बुजुर्गों को सेवा प्रदान करने के साथ Waking Stick तथा Walker प्रदान की जा रही है। सभी सरकारी अस्पताल परिसर में बुजुर्गो के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था है ताकि उन्हें समुचित सुविधा दी जा सकें। जिला के दो वृद्धाश्रम (अमर संस्कार कल्याण केन्द्र, चन्दनकियारी एवं बाबा बैधनाथ कल्याण समिति, चास) में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को चिकित्सकों के दल द्वारा बुजुर्गो का व्यापक जांचोपरान्त आवश्यकतानुसार दवा, सामग्री उपलब्ध करायी जाती हैं।

सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में सप्ताह के तीसरे शनिवार को बुजुर्गो के लिए विशेष मासिक बुजुर्ग दिवस के रूप में कैम्प आयोजित किया जाता है जिसमें हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर अन्तर्गत सहियाओं द्वारा बुजुर्गो को स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर पदस्थापित सी०एच०ओ० द्वारा टेलीकंसेटशेन कराकर ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाती

उक्त बैठक में जिला आयुष पदाधिकारी, बोकारो,  अमित कुमार सिन्हा, जिला लेखा प्रबंधक, कंचन, जिला डाटा प्रबंधक अंजनी कुमार, Old Age Home Representatives, डा० अभिजित दाम,  छोटेलाल दास, नीरा सिंह, आरती मिश्रा, जिला कार्यक्रम सहायक एन०सी०डी०, बोकारो, असीम कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page