CITY HULCHUL

बोकारो विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सेक्टर दो स्थित अंबे गार्डन में किया गया।  

बोकारो : भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धि को जनता के बीच बताने का काम कर रही है। इसी को लेकर आज बोकारो विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सेक्टर दो स्थित अंबे गार्डन में किया गया।  

ये भी पढ़ें……बोकारो स्टील प्लांट के फायर विभाग में अटेंडेंट पद पर कार्यरत सतीश कुमार ने सूदखोरों से परेशान होकर दे दी जान ।

अंबे गार्डन में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में बोकारो विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखने का काम किया। किसी को घर मिला तो, किसी को अनाज, तो किसी को गैस चूल्हा तो किसी को आयुष्मान योजना का लाभ। सभी लाभार्थियों ने फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री के कुर्सी पर बैठाने का संकल्प लिया।

वीडियो मे देखें….

मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि देश में से कोई भी व्यक्ति नहीं होंगे जो प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किए गए योजना का लाभ नहीं लिए होंगे। ऐसे में सभी लोग लाभार्थी हैं ।हम चाहते हैं कि देश में एक बार फिर से 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और इस देश को आगे बढ़ाते हुए गरीबों का कल्याण करते रहे।

ये भी पढ़ें…..दुंदी बाजार से घर में चोरी करने वाले 5 चोर चढ़े पुलिस के हथे | 6 मोबाइल व् सोने का लॉकेट किया बरामद |

Exit mobile version