बोकारो : बोकारो जिले में बालू का हो रहे बालू के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ खुद खनन विभाग ने छापेमारी कर किया है। हरला थाना क्षेत्र के भातुआ में खनन विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार महतो और हरला थाना पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए बालू लड़े एक ट्रैक्टर को जब करते हुए बालू के अवैध भंडारण को भी जप्त किया है।
वीडियो मे देखें…….
खनन विभाग के निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भतुआ में बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है। साथ ही दामोदर नदी किनारे अवैध भंडारण भी किया गया है। इस सूचना पर छापेमारी की गई तो 51 हजार 600 घन फीट बालू जब्त किया गया है।